शादी की सालगिरह बन गई मौत का कारण दो साल पहले हुई थी शादी

उत्तर पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ]  उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना मानसरोवर पार्क इलाके पति ने पत्नी को सालगिरह पर बधाई नहीं दी तो पत्नी ने सुसाइड कर लिया  मृतिका का नाम आकांक्षा है आकांक्षा के परिवार वालों ने दहेज का आरोप और बच्चे न होने पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है फिलहाल पुलिस ने आकांक्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़ी टीवी भेज दिया है और मामले की जांच इलाके के एसडीएम कर रहे हैं ।


[फोटो-जगजीत सिंह]


ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर


मामला थाना मानसरोवर पार्क इलाके का है जहां 2 साल पहले आकांक्षा की शादी अंकुर  के साथ हुई थी अंकुर एक निजी कंपनी में काम करता है वही आकांक्षा सरकारी टीचर थी अंकुर के परिवार वालों का कहना है कि 11 मई को शादी की सालगिरह थी और आकांक्षा को शादी की सालगिरह की बधाई नहीं दी तो उसने सुसाइड कर लिया वहीं आकांक्षा के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है मौके से कोई भी सुसाइड नोट तो बरामद नहीं हुआ है  वहीं इस पूरे मामले की जांच इलाके के एसडीएम कर रहे हैं आकांक्षा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी ।


ये भी पढ़े- बीयर की बोतल देकर रुपये लेते सिपाही का वीडियो हुआ वायरल, सिपाही को किया गया सस्पेंड




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी


ये भी पढ़े- देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 70 हजार के पार, PM मोदी ने मांगे सुझाव


ये भी पढ़े-फिर बड़ी दिल की धड़कन: 8 बजे फिर एक बार देश को सम्बोधित करेंगे - मोदी