* किसान इस देश की रीड है और जब तक यह रीड मजबूत नहीं होगी तब तक देश नहीं मजबूत हो सकता प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा
गाजियाबाद/लालकुआं : [टाईम फॉर न्यूज़-नीरज चौधरी] भारतीय किसान यूनियन के (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा व (राष्ट्रीय महासचिव) प्रवीण शर्मा (नीटू) एक किसान के कॉल पर रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसान की समस्या का समाधान करने के लिए पहुंचे मौके पर पहुंचकर पता चला कि अधिकारी व सरकारी मंडी समिति के द्वारा किसान के अनाज को लेने से मना कर दिया गया अनाज को खराब बताकर अधिकारी द्वारा अनाज लेने के लिए किसानों से रिश्वत भी मांगी गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (अ) के (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा ने अधिकारी से बात करते हुए कहा की किसानों के अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I
येभी पढ़े- उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना, वन नेशन वन कार्ड योजना
जिस तरीके से किसान दिन-रात खेत में अपना पसीना बहाकर हम लोगों के लिए अनाज पैदा करता है और मेहनत करता है तभी हम लोगों को अनाज मिल पाता है किसानों की गेहूं खरीद की समस्या को अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर तत्काल समाधान कराया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दौराई नहीं जाएगी I
दूसरी ओरकिसान रसोई 32वे दिन
किसान रसोई द्वारा लगातार गरीबों, असहाय, मज़बूरों की सेवा में बढ़ते कदम। (प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा वह (राष्ट्रीय महासचिव) प्रवीण शर्मा (नीटू) द्वारा लोनी नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में से हजारों परिवारों तक पका खाना घर-घर पहुंचाया I
बड़ी खबर- ज़रूरतमंद लोगों की मदत के लिए पीछे नहीं है ग्रेटर नोएडा का खैरपुर गुज्जर समाज
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ