पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके मे PG मालकों द्वारा दो महीने का किराया माफ

पूर्वी दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया ] पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके मे पीजी में रहने वाले लड़के और लड़कियों से पीजी मालिकों ने, पिछले दो महीने का किराया माफ कर दिया है I



पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में लॉक डाउन के कारण पीजी में रहने वाली लड़कियों और लड़कों से किराया नहीं लिया जा रहा, प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले करीब दो महीने से पीजी मालिकों ने पीजी में रहने वाली लड़कों व लड़कियों से किराया नहीं लिया है I


ये भी पढ़े- SBI समेत 6 बैकों को 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार: सब मलते रह गए हाथ


लॉक डाउन के चलते पीजी मालिकों ने सभी को बुलाकर किराया देने की बात की मगर देश में लॉक डाउन की वजह से सभी लोग किराया देने में असमर्थ नज़र आए, जिसके चलते पीजी मालिकों ने सभी को हो रही परेशानी को देखते हुए दो महीने का किराया माफ़ कर दिया है साथ ही पीजी में रहने वालो लड़के व लड़कियों को पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया करा रहे है I


ये भी पढ़े- गाजियाबाद में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन


 वही पीजी में रहने वाली अंजलि ने बताया की पीजी मालिकों द्वारा दो महीनों का किराया माफ़ करने से पीजी में रहने वाले लोग काफी खुश है साथ ही उन्होंने पीजी मालिकों का धन्यवाद किया I


ये भी पढ़े- योगी सरकार ने किया 38, श्रम कानूनों में बड़ा फेरबदल: मचा हड़कंप



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ