नेशनल हाईवे पर दादरी पुलिस व बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़

नई दिल्ली [पुलिस पत्रिका-अनुपम गौतम ]थाना दादरी नेशनल हाईवे पर पुलिस व बदमाशों की बीच जम कर गोली बारी हुई मामला थाना दादरी स्थित हाईवे का है प्राप्त जानकारी के अनुसार 28-29 अप्रैल की रात को कुछ बदमाशों ने पेरीफेरल रोड पर ट्रक ड्राइवर से तीन मोबाइल लूटे थे I पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी की गुप्त जानकारी मिली की कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में है सूचना मिलते ही थाना दादरी ने फुर्ती दिखाते हुए बदमाशों की घेराबंदी की गई अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसानी शुरू करदी जानकारी के अनुसार जवावी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब हुए I



पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से दो मोबाइल बरामद, चार अन्य मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल, दो खोखे एवं जिंदा कारतूस, एवं 6600 रुपए कैश बरामद। 
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी, राजेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने इलाके को छावनी में बदल दिया और भागे हुए दोनों बदमाशों की धर पकड़ जारी है I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




 


बड़ी खबरें  :-


ये भी पढ़े- पुलिस बीट आफिसर शम्भू तिवारी ने जीता क्षेत्रीय लोगो का दिल


बड़ी ख़बर : मोबाईल ऐप के माध्यम से भी हो सकती है घर वापसी : रवि भाटी


EXCLUSIVE NEWS :- दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरण में हो रही बड़ी धांधली : मनोज तिवारी