मेरठ/मुजफ्फरनगर : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम चौकडा-घिससूखेड़ा जाने वाले चौराहे पर पुलिस व गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौकशी व पुलिस मुठभेड़ में वांछित चल रहे 3 गौतस्करो को गिरफ्तार कर लिया। गौतस्करों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे व 6 जिंदा कारतूस बरामद बरामद किए है।
दरअसल चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव को सूचना मिली थी कि 3 गौतस्कर घिससूखेड़ा चौराहे से गुजरने वाले है सूचना पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई योगेंद्र चौधरी,कांस्टेबल राहुल त्यागी, मान सिंह आदि पुलिस टीम चौकडा-घिससूखेड़ा मार्ग पर चेकिंग में जुट गए। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। वही पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम नोमान पुत्र हनीफ़,महबूब पुत्र आदिल व नोशाद उर्फ काला उर्फ जग्गा दिलशाद निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल बताए पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 तमंचे 315 बोर,6 जिंदा कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़े- कोविड-19 की इस महामारी में साथ जीने मरने का इस दम्पत्ति ने किया एक दूजे से वादा 💞
मेरठ की कुछ बड़ी खबरें:-
ये भी पढ़े- मेरठ देहात में शराब कि दुकानों पर उमड़ी भीड़
ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त
ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर