मेरठ: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध हो प्रभावी कार्यवाही

 मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] आज जनपद मेरठ में लाख डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी ,सभी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।



ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर में फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग


बेगम पुल ,फुटबॉल चौराहा, हापुड अड्डा , बिजली बंबा, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा आदि विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल उपस्थित रहा ।लॉक डाउन का अनुपालन न करने पर  आज जनपद मेरठ में कुल 271 अभियोग पंजीकृत किए गए, 169 वाहन सीज किए गए और 1117 वाहनों का चालान किया गया ।


ये भी पढ़े- SBI समेत 6 बैकों को 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार: सब मलते रह गए हाथ


आज की कार्यवाही में कई लोग, जिनके पास अप्रैल में ही समाप्त हो गए हैं, वह पास लेकर अथवा वाहन पर चस्पा कर के चल रहे थे; कुछ लोग डॉक्टर का एप्रेन पहनकर निकलने की कोशिश कर रहे थे: कुछ लोग अपने पिता के पास पर निकलने की कोशिश कर रहे थे: कुछ लोग आवश्यक वस्तुओं से संबंधित पास गैर जनपद का बनाकर मेरठ में भ्रमण करते हुए पकड़े गए जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।


ये भी पढ़े- योगी सरकार ने किया 38, श्रम कानूनों में बड़ा फेरबदल: मचा हड़कंप


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



 



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


ये भी पढ़े- मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा