मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर

मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ]  ये है अब्दुल्ला पुर मेरठ का इलाका जहाँ हर रोज ऐसे ही नजारे देखने को मिलते हैं, दिन हो या शाम आप जब भी इस अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में आएंगे आपको लोग झुंड बनाकर खड़े दिखाई देंगे या बिना मतलब सड़कों पर घूमते दिखाई देंगे, पूरे मेरठ में रोज कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं I



पर अब्दुल्ला पुर में लोगों को किसी बात का डर  नही है, न कोरोना का और न प्रशासन का जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो बाकी लोग जो घर पर बैठे सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं उन सब की मेहनत बेकार जाएगी और किसी एक कि गलती का नतीजा पूरा अब्दुल्लापुर क्षेत्र भुगतेगा, हम प्रशासन से ये अपील करते हैं कि कृपया इसपर संज्ञान लीजिये और ऐसे लोग जो लोक डाउन का पालन नही कर रहे उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही करें।


ये भी पढ़े- गंगोह और लखनौती में लॉकडाउन का पालन कराने हेतु भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च



ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त


ये भी पढ़े- मेरठ जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल से कोई मरीज बिना इलाज ना जाए वापस: आयुक्त