मदनपुर खादर स्थित सिहं प्रापर्टीज का सराहनीय कदम: जरूरत मंद दिहाडी़ मजदूरों को बाटी राशन किटें

नई  दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ -रमेशचन्द्र व्दिवेदी]  टाईम फॉर न्यूज़ समाचार पत्र दिल्ली के प्रतिनिधि रमेशचन्द्र व्दिवेदी के प्रयास से सिंह प्रापर्टीज के डायरेक्टर रमेश सिंह ने मदनपुर खादर विस्तार कच्ची कॉलोनी मे लांकडाउन के कारण स्थानीय दिहाडी़ मजदूर वर्ग को राशन किट वितरीत की है ।



इसके पहले एरिया पुलिस आफिसर शम्भू तिवारी ने जरूरत मंद मजदूर लोगो को भोजन वितरण की व्यवस्था कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया है साथ ही वहाँ उपस्थित लोग जिनके पास मास्क नही था उन्हे मास्क दिया गया । सिंह प्रापर्टीज के मालिक रमेश सिंह ने बताया यह वितरण कार्यक्रम लॉक डाउन समाप्त होने तक चलता रहेगा । 


रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर, LPG सिलेंडर हुआ 162 रुपये सस्ता


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ