पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली के मयूर विहार और कई इलाके मे आज खुद इलाके के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने आज दौरा किया जहा पर कोरोना बीमारी से कैसे पुलिस लड़ रही है और उनका हालचाल जाने मौके पर आए जहाँ पर उनकी धर्मपत्नी निशी सिंह, ने नाद फाउंडेशन के तरफ से पुलिस पिकेट पर ड्यूटी कर रहे है पुलिस अधिकारी को मास्क जूस और सेन्टाइजर दिया गया
[ फोटो/जगजीत सिंह ]
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके और कई इलाके मे आज इलाके के ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार और उनकी पत्नी निशि निदा फाउंडेशन के तरफ से आज पूरे थाना के पिकेट मैं तैनात सभी स्टाफ को मास्क सेन्टाइज और जूस दिया गया I
BREAKING NEWS : दिल्ली पुलिस के जवान ने चलाई सर्विस रिवाल्वर से अंधाधुंध गोली
उधर ईस्ट दिल्ली मे थाना कल्यानपुरी के एसीपी दफ्तर मैं तैनात विनय कुमार कांस्टेबल को कोरोना पोसिटिव निकलने के बाद खुद इलाके के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने पिकेट मैं तैनात सभी पुलिस अधिकारी को हालचाल जाना और लॉक डाउन के बाद कितने गाड़ी सड़क मैं ज्यादा बढ़ा जानकारी लेते नजर आए I
बड़ी ख़बर : दिल्ली के शेल्टर होम में रखे गए 40, मज़दूर गेट तोड़कर फरार
बड़ी खबरें
बड़ी ख़बर : दिल्ली के शेल्टर होम में रखे गए 40, मज़दूर गेट तोड़कर फरार
बड़ी ख़बर : शराब खरीदने में महिलाएं भी नहीं पीछे, 70% महगी होने के बाबजूद उमड़ा लोगो का जन सैलाब