जीआर गार्डन चिपयाना बुजुर्ग में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित: इलाके में हड़कंप  

गाजियाबाद/लालकुआं : [टाईम फॉर न्यूज़-नीरज चौधरी]  जीआर गार्डन चिपयाना बुजुर्ग में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है आज शनिवार को एक गर्भवती महिला जो कुर्सियां पति का नाम शिवरतन जिसका इलाज दिल्ली रिठाला के अस्पताल में चल रहा था डॉक्टरों ने महिला का ब्लड टेस्ट करने के लिए 2 दिन पहले भेजा था जिसकी रिपोर्ट आज आई है और रिपोर्ट के मुताबिक महिला को कोरोना वायरस पाया गया है



बड़ी ख़बर : मथुरा में उड़ाई जा रही है लॉक डाउन की धज्जियां: प्रशासन को उठाने होगें सख्त कदम


रिपोर्ट जानने के बाद महिला के पति शिवरतन ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचित किया जिसमें एंबुलेंस हाई और महिला को और उसके पति को ले गए सूचना मिलने पर चिपयाना बुजुर्ग चौकी इंचार्ज अजय कुमार मौके पर पहुंचे शाम को लगभग 7:00 बजे बिसरख थाना के थाना प्रभारी मनीष कुमार चौहान व सीओ राजीव कुमार सिंह ने कॉलोनी का निरीक्षण किया साथ ही एसडीएम के आदेश अनुसार कॉलोनी को सील कर दिया गया है I


बड़ी ख़बर : गीता कॉलोनी इलाके में खुले आम हो रहा नियमों का उल्लंघन



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ