गाजियाबाद के घंटा घर, नवयुग मार्किट साहिबाबाद की सभी शराब की दुकानों पर अबकारी अधिकारी हेमलता रंगनानी द्वारा निरक्षण

गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] लॉकडाउन में करीब 45 दिन बाद दुसरे दिन खुली शराब की दुकानों पर जिले में 700 पुलिसकर्मियों एवं आबकारी अधिकारियों की निगरानी में शराब बेची जा रही है। सुबह होते ही लोग शराब लेने के लिए ठेकों पर पहुंच  कर लाइनों में लग जाते है।आबकारी विभाग ने इसके लिए बाकायदा शराब की दुकानों के बाहर गोले बनाकर आपसी दूरी बनाए रखने का नियम लागू किया गया। शराब खरीदने वालों के लिए मास्क लगाना भी आवश्यक है ।दुकानों पर विक्रेताओं ने ग्राहकों के हाथ भी सेनाटाइज कराए जा रहे है ।लॉक डाउन में शराब बंदी का फैसला लिया गया था। जिसे अब हरि झंडी दिखा दी गई है। वीरवार से शराब के शौकीन लोग जमकर शराब की खरीदारी कर रहे है। इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग का अहम रोल रहा है।इसी कड़ी में आबकारी विभाग  इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी  ने घंटा घर कोतवाली क्षेत्र में नवयुग मार्किट, पेट्रोल पैम्प के सामने कई देशी व अंग्रेजी शराब आदि स्थित सभी देशी ,विदेशी व  बियर के ठेकों का निरक्षण किया।


Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी सरकार?



वही आबकारी इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी थाना साहिबाबाद क्षेत्र में विभिन्न देशी व अंग्रेजी शराब  बियर के ठेकों का निरक्षण किया। जिसमे उन्होंने दुकानों पर मौजूद खरीदारों से भी बात की  जहा उचित रेट पर शराब बिक्री होते पाया गया। उन्होंने ठेकों पर मौजूद सेल्समेनों को भी एक्स्ट्रा पैसे न लेने के सख्त निर्देश दिए और खरीदारों से सयंम रखने की बात कही।नवयुग मार्किट  में देशी शराब के ठेके पर बचा स्टॉक बेचा गया। नवयुग मार्किट में अंग्रेजी शराब के ठेके पर बोतलें खरीदने के लिए ग्राहकों ने लॉकडाउन के नियम का पूरी तरह पालन किया।



ये भी पढ़े- गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर


रंगनानी ने बताया कि शराब की लगभग सभी दुकानों पर सेनेटाइजर के प्रयोग के बाद बिक्री की जा रही है।
सभी शराब की दुकानों पर में ख़ुद  निरक्षण कर रही हूँ  रंगनानी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के साथ शराब की बिक्री कराई जा रही है। शराब की दुकानों के गेट पर सेनेटाइजर की बोतल लिए हुए एक व्यक्ति तैनात किया गया है शराब खरीदने आने वाले ग्राहक के हाथ पहले सेनेटाइज कराए जा रहे है उसके बाद रुपये लेकर शराब मालिक उसको बोतलें सौंप रहे है। ऐसे में दुकानदार भी सुरक्षित रहे और ग्राहक को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए शराब मालिकों को सख्त निर्देश दिए है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए और मुंह पर मास्क लगे होने के सख्त आदेश लगातार दिए जा रहे है 


मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन में फर्जी पत्रकार बन घूम रहा था सड़कों पर, पुलिस का एक्शन… जेल भेजने की तैयारी 


रंगनानी सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी मेहनत व निष्ठा से चील- चिलाती धूप में कार्य करने में लगी हुई  हैं। वे जहां प्रतिदिन जिले का निरक्षण कर लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए शराब मालिकों  को कड़े दिशा निर्देश दे रही हैं, 
वहीं लॉकडाउन के बाद जिले में खुले ठेकों पर व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए भी उनके द्वारा अहम कदम उठाए  जा रहे हैं।  आबकारी   हेमलता रंगनानी ने बताया कि सभी शराब मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब बेची जाए।


ये भी पढ़े- मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गोविंदपुरम जे ब्लॉक की मार्केट में बने ATM में घुसा सांप