पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया] ईस्ट डिस्ट्रिक्ट मधु विहार थाने के कांस्टेबल श्रवण ने भी एक श्रवण की तरह 50 किलोमीटर की दुरी तय कर एक बुजुर्ग व्यक्ति की दवाई लाने का नेक काम किया |
[फोटो-जगजीत सिंह]
एसएचओ मधु विहार राजीव कुमार ने बताया की श्री अजय मिश्रा (सोशल वर्कर ) ने उनसे संपर्क किया और उनसे निवेदन किया कि एक बुजुर्ग जिनका नाम श्री सी.डी पाण्डेय जोकि गली नम्बर 3, मंडावली मे रहते है,उनका इलाज छतरपुर मे होमियोपैथी डॉक्टर से चल रहा है, अब उनकी दवाईया ख़त्म हो गई है, जिसके लिए उन्हें छतरपुर जाना और आना है जिसके लिए आप पास दे दीजिये , जिससे वह अपनी दवाईया ला सके |एसएचओ राजीव कुमार ने उनको बताया कि पास तो मे नहीं दे सकता परन्तु मे अपने कांस्टेबल को भेज कर दवाईया मंगवा देता हु एसएचओ राजीव कुमार ने अपने थाने के कर्मठ कांस्टेबल श्रवण को इसकी जिम्मेदारी दी कि वह छतरपुर से दवाईया ला कर पाण्डेय ज़ी को दे |
बड़ी ख़बर : अरविंद केजरीवाल ने पूरा किया अपना वादा, परिवार को जल्द मिलेगा 1 करोड़ रूपए
कांस्टेबल श्रवण ने पूरे 50 किलोमीटर आने और जाने कि दुरी तय करी और दवाईया ला कर सी.डी पाण्डेय ज़ी को दे दी , सी.डी पाण्डेय ज़ी को यकीन ही नहीं हुआ कि उनकी दवाई उनके पास आ गई वह बेहद खुश हुए, उन्हें कांस्टेबल श्रवण को आशीर्वाद दिया और दिल्ली पुलिस का भी धन्यवाद किया |
बड़ी ख़बर : सीमापुरी व बुराड़ी स्थित राशन दुकानदारों को खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की चेतावनी
बड़ी खबरें :-
ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब खरीदने वालो की लगी, 3 किलोमीटर तक लम्बी लाइन
बड़ी ख़बर : चंडीगढ़ की आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा: अपने घर गाजियाबाद के लिए हुई रवाना
बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ