दिल्ली में घूम रहे है नकली सफाई कर्मचारी, पुलिस ने धार दबोचा तो हुआ बड़ा खुलासा

* पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर चेक पोस्ट पर साउथ एमसीडी के नकली सफाई कर्मचारी पकड़ा गया I


* पुलिस के सामने हाथ जोड़कर और रोते हुए अपनी गलती मानी , थाना गाजीपुर ने किया 188 के तहत मुकदमा दर्ज I


 



पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी चेक पोस्ट के पास आज हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ पर साउथ नगर निगम के फर्जी सरकारी सफाई कर्मचारी संजीव को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, जी हां जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस नकली सफ़ाई कर्मचारी को पकड़ा तो पहले यह साहब तो बड़े रौब से पुलिस वालों से बात करते नजर आए जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात बोली तो यह नकीली सफाई कर्मचारी पुलिस के सामने हाथ जोड़ते और रोते हुए नजर आए और माफी मांगने लगा और आगे से ऐसे गलती नही करने के वादे करना लगा I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ