BREAKING NEWS : देश में लॉकडाउन को 3 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया

नई दिल्ली : मोदी सरकार का एक और झटका लोगों को 3 मई को लॉकडाउन खुलने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकारने एक बार फिर से कड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार ने लॉकडाउन  बढ़ाने का फैसला लिया है. दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है. मतलब 3 मई से 17 मई तक इसे कर दिया गया है गृहमंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए गाइडलाइन जारी की है.ये आदेश आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत जारी हुए हैं. गृहमंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन शामिल है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण सेंटर और कोचिंग सेंटर का संचालन भी नहीं होगा I



बता दें कि सबसे पहले 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा पीएम मोदी ने 25 मार्च को की थी. 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन चला था. इसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिनों का लॉकडाउन फिर से लगाया गया I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ