मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] मेरठ के सरधना तहसील गांव मुल्हेडा चौकी के पास देशी शराब व अंग्रेजी शराब वाले ठेकों को खोले जाने के बाद ग्राहकों की दिखी लाइन मौके पर मुल्हेडा चौकी इंचार्ज नरेश कुमार द्वारा शराब खरीदने वालों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। ठेके के मालिक डॉक्टर सुभाषचंद छूर द्वारा यह भी कहा गया।अगर कोई मास्क या सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेगा तो उसको शराब नहीं दी जाएगी। शराब के ठेकों को खोले जाने का समय 10:00AM से 07:00PM बजे तक ही खोले जाएंगे। वही साथ ही साथ नई लिस्ट में शराब के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़े- मेरठ में पत्रकार से हुई लूट मामले में, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित
मेरठ की कुछ बड़ी खबरें:-
ये भी पढ़े- मेरठ देहात में शराब कि दुकानों पर उमड़ी भीड़
ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त
ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर