आज खोल गए: श्री केदारनाथ भगवान के कपाट

नई दिल्ली: ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट इस यात्रा वर्ष में मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में आज प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक खुल गये हैं. प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए. मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई. भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया. ठीक प्रात:6 बजकर 10 मिनट पर भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोल दिये गये I



रूपनगर औद्योगिक अधिकारी द्वारा अनाज लेने के लिए किसानों से रिश्वत मांगी जा रही है : पं. सचिन शर्मा



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ