आइए हम सब लोग मिलकर खोड़ा में कोरोना को हराएँ : पंकज त्रिपाठी

खोड़ा/गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] गाजियाबाद के खोड़ा स्थित वार्ड 29 नगर पालिका परिषद खोड़ा के पंकज त्रिपाठी ने मकनपुर क्षेत्रीय जनता से निवेदन किया I कि आप सभी लोग अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे अभी तक जो भी मामले खोडा में कोरोना संक्रमित (पॉजिटिव) पाए गए हैं कहीं ना कहीं वह लोग दिल्ली NCR में कर रहे थे मैं दिल्ली सरकार और अपने उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करना चाहूंगा कि जो भी खोडा नगर पालिका परिषद के लोग नोएडा और दिल्ली में काम करने जाते हैं उनको रहने की व्यवस्था वही पर की जाए I



वही पंकज त्रिपाठी ने सरकार को सचेत करते हुए कहा की हमारी छोटी सी लापरवाही के चलते कही ऐसा ना हो की खोड़ा कॉलोनी के अंदर कोरोना संक्रमित मामलो की संख्या इतनी हो जाएंगे गी, की गणना करनी भी कही भारी ना पड़ जाए 


ये भी पढ़े- खोड़ा नगर पालिका परिषद मकनपुर की जनता से: राहुल गुप्ता की अपील


इसी लिए मै पंकज त्रिपाठी आप सभी से अपील करता हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें और जो लोग बाहर ड्यूटी करने जा रहे हैं वह बाहर रहने की व्यवस्था खुद कर लें और सोसल डिस्टनसिंग का पालन करें अपने अपने घरों में रहे वे वज़ह घरों से बाहर ना निकले।


ड़ी ख़बर : गाजियाबाद पुलिस ने लॉक डाउन में बुजर्ग के जन्मदिन को बनाया यादगार



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ