वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश बंसल ने अपनें जन्म दिवस पर बांटे मास्क

संवाददाता : प्रभात तिवारी


गाजियाबाद , 14अप्रैल, 2020


गाजियाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी नेता रजनीश बंसल का आज जन्मदिन है इस दिन को उन्होंने आज बड़े अलग अंदाज में मनाया ओर वे सुबह ही अपनी गाड़ी में मास्क भरकर शहर की सड़कों पर निकल गए रास्तों में चौराहे पर या सड़क किनारे जहां भी जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए दिखाई दिया रजनीश बंसल ने वहीं उन्हें मास्क दिया और मास्क लगाने की उपयोगिता बताई।


बड़ी खबर:  मुंबई के बांद्रा में हजारों लोग रोड पर निकले, घर जाने की कर रहे मांग, लाठी चार्ज



     अनेक स्थानों पर विशेषकर सड़कों के किनारे झुग्गियों में रहने वाले व अनेक कार्यस्थलों पर तैनात गार्डों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था उन्हे मास्क देकर बताया कि यह मास्क लगाना उनकी स्वयं की सेहत के लिए किस प्रकार लाभदायक व आवश्यक है I
रजनीश बंसल ने कहा कि मेरे शहर के निवासी सभी स्वस्थ रहे व कोरोना के संक्रमण से बच सके तो मेरा जन्मदिन सार्थक हो जाएगा और जन्मदिवस पर यही सबसे बड़ा उपहार होगाव्यापारी नेता रजनीश बंसल ने अपने जन्म दिवस पर बांटे मास्क 


बड़ी खबर: गाजियाबाद जिले की मेयर आशा शर्मा की, एक अनोखी पहल



सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी नेता रजनीश बंसल का आज 14 अप्रैल को जन्मदिन है इस दिन को उन्होंने आज बड़े अलग अंदाज में मनाया ओर वे सुबह ही अपनी गाड़ी में मास्क भरकर शहर की सड़कों पर निकल गए रास्तों में चौराहे पर या सड़क किनारे जहां भी जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए दिखाई दिया रजनीश बंसल ने वहीं उन्हें मास्क दिया और मास्क लगाने की उपयोगिता बताई।



अनेक स्थानों पर विशेषकर सड़कों के किनारे झुग्गियों में रहने वाले व अनेक कार्यस्थलों पर तैनात गार्डों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था उन्हे मास्क देकर बताया कि यह मास्क लगाना उनकी स्वयं की सेहत के लिए किस प्रकार लाभदायक व आवश्यक है रजनीश बंसल ने कहा कि मेरे शहर के निवासी सभी स्वस्थ रहे व कोरोना के संक्रमण से बच सके तो मेरा जन्मदिन सार्थक हो जाएगा और जन्मदिवस पर यही सबसे बड़ा उपहार होगा I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ