नई दिल्ली : पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार लॉकडाउन कर देश को सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने एक मई यानि कि कल से वन नेशन वन कार्ड योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है. देश में वन नेशन वन कार्ड की योजना कल से लागू कर दी जाएगी. इस योजना से अब दूसरे राज्यों में भी एक ही राशन कार्ड पर लोगों को अनाज और राशन मिलेगा. इस योजना से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को भी आसानी से राशन और अनाज मिल सकेगा I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ