गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:44 में अंतिम सांस ली योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को समस्या के कारण बीते 13 मार्च को AIIMS में लाया गया था, जहां वरिष्ठ डाक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई थी. यूपी सीएम के पिता उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर थे. वह 1991 में रिटायर हो गए थे. रिटायरमेंट के बाद से ही वह अपने गांव में आकर रहने लगे थे. डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिस कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
डॉक्टरों के जवाब दे देने के बाद उत्तराखंड स्थित घर ले जाया जाने वाला था. रविवार को उनकी डायलिसिस भी कराई गई है. सूत्रों के मुताबिक शरीर के कई अंगों ने काम करना कम कर दिया है. एम्स सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी ओर सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. पौड़ी में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पहले जॉलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने के बाद उन्हें एयर ऐंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया.
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ