उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुँचे इस्कॉन मंदिर, लिया तैयारियों का जायजा

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 12अप्रैल, 2020


दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुँचे द्वारका के इस्कॉन मंदिर, और वहाँ के खाना बनाने तथा वितरित करने की तैयारियों का जायजा लिया। साथ में आप के MLA नरेश बाल्यान तथा DM साउथ वेस्ट राहुल सिंह भी मौजूद रहे।


जमातियों को बॉर्डर पार कराने वाला कोई और नहीं? दिल्ली पुलिस के एक हवलदार



लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंद लोगों की मदद करने पर उपमुख्यमंत्री ने की इस्कॉन की प्रशंसा।


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ