गाजियाबाद जनपद : [ टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी ] थाना भोजपुर मोदीनगर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार लोगो से नियमों का पालन करवाती नज़र आरही है वही पुलिस क्षेत्र में अपराधियों पर भी नज़र बनाये हुए है जनपद – गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी करते हुए धरदबोचा I
बड़ी खबर: आखिर क्यों दिल्ली पुलिस के सिपाही ने SHO पर तानी रिवॉल्वर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक ( बबलू ), पुत्र ( रधुवीर ) निवासी ग्राम मुकीमपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद का रहने वाला है पुलिस ने युवक के पास से 5 लीटर,कच्ची शराब व 56 पव्वे अवैध शराब अंग्रेजी मार्का, मौके से बरामद किये I पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया । चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया की गिरफ्तार युवक ( बबलू ) पहले भी कई आपराधिक मामले में सम्मलित है I
बड़ी खबर: क्या किम जोंग ने दी डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि, जानिए क्या था राज
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ