तनाव के चलते सिपाही ने SHO पर तानी रिवॉल्वर

नई दिल्ली : [कपिल शर्मा] कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को लगातार मास्क लगाने, सैनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. 


कोरोना की जोखिम भरी और लगातार 24 घंटे ड्यूटी के चलते फ्रंट कोरियर के तौर पर तैनात दिल्ली पुलिस के कर्मियों में तनाव बढ़ रहा है. दिल्ली के प्रेम नगर में मास्क न लगाने पर कॉन्स्टेबल की एसएचओ ने पिटाई कर दी. आरोप है कि मास्क ना लगाने के पीछे कहासुनी हुई तो एसएचओ ने डंडे से कॉन्स्टेबल को पीट दिया. मामले में विभागीय शिकायत दी गई है जिसकी वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं. इससे पहले एक एएसआई ने भी अपने एसएचओ के ऊपर पिस्टल तान दी थी. अलग अलग थानों में भी पुलिस अधिकारी और मातहत कर्मियों के बीच इस बीच झड़प की खबरें आ चुकी हैं.



बड़ी खबर: दिल्ली में "pizza" खाना पड़ा महगा? 72 परिवारों को चुकानी पढ़ रही भरी कीमत


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ