नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगाह किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी कोई थेरपी विकसित नहीं हुई है I
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर अभी प्रयोग चल रहा है. प्लाजमा थेरेपी रिसर्च और ट्रायल के लिए हैं. इसका गलत इस्तेमाल से जान भी जा सकती है I
ये भी पढ़ें- शराब तस्करी में लिप्त निकला, भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि ICMR स्पष्ट करना चाहेगा जब तक कि नैदानिक अनुसंधान और ट्रायल्स को लेकर कोई अप्रूल नहीं देता है तब तक प्लाज्मा थेरेपी से संबंधित किसी भी दावे को करना अनुचित होगा. कुछ समय के लिए, यह रोगियों के लिए भी कुछ जोखिम भरा होगा. आईसीएमआर( ICMR) पहले से ही इस पर अध्ययन कर रहा है
ये भी पढ़ें- नीति आयोग में लगी रोक, बंद की गई पूरी इमारत
क्या है प्लाज्मा थेरेपी : प्लाज्मा को मरीजों से ट्रांसफ्यूजन किया जाता है. थेरेपी में एटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में बनता है. यह एंटीबॉडी ठीक हो चुके मरीज के शरीर से निकालकर बीमार शरीर में डाल दिया जाता है. मरीज पर एंटीबॉडी का असर होने पर वायरस कमजोर होने लगता है. इसके बाद मरीज के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारों ने प्लाज्मा थेरेपी पर रिसर्च करने की अनुमति दी है. इतना ही नहीं लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं I
बड़ी खबर : अब उत्तर प्रदेश में - मंदिर परिसर में हुई दो साधुओं की हत्या
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ