शाहदरा जिले के मान सरोवर पार्क में एक ही परिवार के 6 लोगों हुए कोरोना पॉजिटिव


पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ]  दिल्ली के शाहदरा जिले के मान सरोवर पार्क में एक ही परिवार के 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव हुआ जिसमें एक 11 महीने का बच्चा भी शामिल है 11 अप्रैल को इस परिवार में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी जिन्हें कोरोना पॉजिटिव हुआ था जिसके बाद 16 अप्रैल को उसके आसपास का इलाका कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था 17 अप्रैल को इस जोन में लोगों के टेस्ट हुए थे जिसमें से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि 7 वा मरीज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का ASI है I



बड़ी ख़बर: आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता पाई गई कोरोना पॉजिटिव


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈