सावधान: फल-सब्जियों से भी आप तक पहुंच सकता है वायरस, 72 घंटे रहता है सक्रिय-कीजिए ये उपाय

नई दिल्ली : दरअसल, फल और सब्जियों में नमी अधिक होने के कारण इसमें वायरस के अधिक देर तक रुकने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पटेलनगर के माइक्राेबाॅयोलाॅजी विभाग के एचओडी सीनियर माइक्रोबॉयोलाॅजिस्ट डाॅ. वीके कटारिया ने बताया कि जब हम बाजार से फल और सब्जियां लाते हैं तो उनकी सतह पर संक्रमित व्यक्ति से किसी भी तरह वायरस पहुंचा हो तो वह 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है। सुरक्षा को देखते हुए घर लाकर इन चीजों को कहीं भी न रख दें।


बड़ी खबर: TikTok Video- अल्लाह के नाम पर गुमराह करने वाला, वह खुद हुआ कोरोना पॉजिटिव



धूप में रख लें या अच्छे से धो लें सब्जियां : हल्का सा साबुन लगाकर नार्मल पानी से धो लें। बैग या लिफाफे को धूप में रख लें या अच्छे से धो लें। लिफाफे को डस्टबिन में फेंकना ही उचित रहेगा। हरिद्वार रोड स्थित कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल की सीनियर पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. नियति सकरवाल ने बताया कि यह वायरस अधिक देर तक सक्रिय रह सकता है।





ऐसे में फल सब्जियों को असुरक्षित तरीके से खरीदने और बिना साफ किए इस्तेमाल करने में रिस्क बना रहेगा। फल सब्जी को गर्म पानी से अच्छी तरह से धोने के बाद ही इस्तेमाल करें। बाजार में खरीददारी के लिए जाते वक्त अपना थैला लेकर जाएं तो बेहतर रहेगा। बाजार से लाए हुए थैले या लिफाफे को सुखाए या धुले बिना भीतर न ले जाएं।