रवि भाटी द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के चलते महापौर को लिखा खत

साहिबाबाद : [ टाईम फॉर न्यूज़-दीपांशु सखूजा ] मंत्री प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना ( प्रचार प्रसार अभियान ) उत्तर प्रदेश सचिव रवि भाटी ने आज वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे खराब बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही करवाने के लिए, पत्र के माध्यम से स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी को शिकायत पत्र दिया l



 रवि भाटी ने पत्र के माध्यम से गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा, गाज़ियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त जी,वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी के नाम पत्र लिखकर क्षेत्र मे बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की शिकायत की l रवि भाटी ने बताया लॉकडाउन की वजह से क्षेत्र मे काफ़ी कॉलोनी, सोसाइटीयों, मे स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी है इसके कारण रात मे कॉलोनी मे अंधेरा रहता है उन्होंने बताया वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद निम्नलिखित स्थानों पर स्ट्रीट लाइट हाई मास्ट लाइटे बंद बड़ी है


ये भी पढ़े : AIS अधिकारी रानी नागर उत्पीड़न मामले में गुर्जर समाज की हरियाणा सरकार को चेतावनी


स्थान: विक्रम एनक्लेव,  विजय पार्क कंपाउंड शालीमार गार्डन ए-ब्लॉक, शालीमार गार्डन मेन रोड व मस्कट पब्लिक स्कूल, बी ब्लॉक एन ब्लॉक छाबड़ा कॉलोनी, स्वामी विवेकानंद एनक्लेव, श्रीराम एनक्लेव विक्रम एक्सटेंशन, मेट्रो प्लाजा सोसाइटी, सूर्या पार्क एन्क्लेव विक्रम एनक्लेव, 80 फुट रोड, गोरी शंकर एन्क्लेव अन्य स्थानों पर लाइटे बंद पड़ी है l क्षेत्रीय पार्षद सरदार सिंह भाटी ने आस्वाशन दिया है जल्द से जल्द यह स्ट्रीट लाइटे सही करवा दी जाएगी उन्होंने बताया देश मे कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है और इस समय नगर निगम के विधुत कर्मचारी आ नहीं रहे है मे गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा से वार्तालाप करके जल्द से जल्द यह सभी लाइटे चालू करवाने का प्रयास करूँगा l


ये भी पढ़े : गाजियाबाद पुलिस ने गोदाम से अवैध शराब की बिक्री करते 7 लोगो को धार दबोचा



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ