पूर्वी दिल्ली का गाजीपुर डेरी फार्म पूरी तरह से किया गया सील

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 14 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेरी फार्म आज से पूरी तरह से सील कर दिया गया , पूरे इलाके को सेनेटाइजर किया जा रहा है , बिना आधार कार्ड के इलाके मे प्रवेश वर्जित , बाहिरी लोगो को सख्त चेतावनी दी गयी है कोई ना आये नही तो होगी कानून करवाई I


बड़ी खबर: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने किया ऐलान



पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेरी फार्म के खिचड़ीपुर में कोरोना के मरीज निकलने के बाद पूरे डेरी फार्म को इलाके के लोग और पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है, करीब 960 डीडीए के फ्लैट है और करीब 10 गेट सभी को पुलिस और RWA के द्वारा हर गेट पर पुलिस की पिकेट और ताला मार दिया गया है और पुलिस की लोकल गस्त शुरू कर दिया गया है I


बड़ी खबर: लॉक डाउन से परेशान युवक ने घर के अंदर लगाई फांसी, माँ से मिलने की याद में परेशान था युवक
उधर डेरी फार्म मैं कोई भी बाहिरी आदमी को अंदर प्रवेश के लिए मना किया गया है और वही आ सकते है जिनके पास आधार कार्ड गाजीपुर फार्म के होंगे नही तो कोई भी डेरी फार्म के अंदर आने का मनाही की गई है I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ