पटपड़गंज इलाके में दिल्ली सरकार का बन रहा (UGR-यूजीआर) प्लांट में फंसे हुए है, 60 से 70 मजदूर

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 04 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में दिल्ली सरकार का बन रहा (UGR-यूजीआर) प्लांट के अंदर लगभग 60 से 70 मजदूर फंसे हुए है वही दिल्ली सरकार ने अभी तक प्लांट में फंसे हुए मजदूरों पर कोई ध्यान नही दे रही है I


यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: निजामुद्दीन थाने के 25 फीसदी स्टाफ को भेजा घर, 10 दिन करेंगे आराम



मजदूर का आरोप है कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का का लाभ उन तक नहीं पहुंच रहा है  बताया जा रहा है कि पटपड़गंज इलाके में दिल्ली सरकार का काफी बड़ा यूजीआर प्लांट बन रहा है जोकि जल बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है  इस प्लांट में वॉटर को स्टोर करने का काम किया जाएगा इसमें काम कर रहे मजदूर लॉकडाउन के बाद अभी तक इसी में बंद है


इन मजदूरों पर दिल्ली सरकार का अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया और ना ही जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान दिया गया दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही जैसा मुफ्त राशन योजनाओं का भी लाभ नहीं पहुंच रहा है मजदूरों का कहना है कि उनका ठेकेदार भी लॉकडाउन होने के बाद उनकी खबर लेने नहीं आए I


ह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव मां ने दिया दिल्ली के एम्स में बच्चे को जन्म, डॉक्टर पिता की रिपोर्ट में भी है संक्रमण


  मजदूरों का आरोप है कि जनता ने मनीष सिसोदिया को विधायक चुनकर भेजा था और आज मनीष सिसोदिया ने अपने मजदूरों का हाथ और साथ दोनों ही छोड़ दिया I जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहा के विधायक मनीष सिसोदिया है


 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस बात का पता चलते ही वहां पर जाकर उन सब मजदूरों को राशन बांटा और उनकी खबर ली इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों की और समस्याओं को भी पूछा गया