मंडी : [प्रभात तिवारी] देश में लॉकडाउन में संकट से जूझ रहे लोगों के लिए स्कूलों की तीन महीने की फीस अभिभावकों को देनी होगी या नहीं अभी तक केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए है I
मगर आम लोग परेशान है देश में कोरोना महामारी की वजह से कुछ दिनों से लॉक डाउन के चलते लोगो का घर से निकल न बिलकुल बंद है अचानक आयी इस महामारी की वजह से लोगो के घरों में खाने तक का सामान उपलब्ध नहीं है हिमाचल-राज्य में उचाई पर रहने वाले लोगो को दोहरी मुसीबत का सामना करना पढ़ रहा है एक तरफ व्यापर व रोजगार को लेकर और दूसरी ओर बच्चों की स्कूल फीस के चलते काफी परेशान है I
बड़ी खबर: दिल्ली में "pizza" खाना पड़ा महगा? 72 परिवारों को चुकानी पढ़ रही भरी कीमत
वहीं एक अच्छी खबर ये है की हिमाचल के मंडी स्थित "गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल" व चंम्बा स्थित "भारतीय पब्लिक स्कूल (Samote) द्वारा कोरोना वायरस के चलते व क्षेत्रीय लोगो की परेशानी को देखते व समझते हुए 2 महीनो की स्कूल फीस माफ़ कर दी गई I स्कूल द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है I वही दोनों स्कूलों के सभी अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पुरेंद्र राणा का धन्यवाद किया I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ