लॉकडाउन में गाजियाबाद के स्कूलों को फीस मांगना पड़ा महंगा, प्रसाशन ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

गाजियाबाद : लॉकडाउन में गाजियाबाद के स्कूलों को फीस मांगना पड़ा महंगा, प्रसाशन ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब I गाजियाबाद में स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को मैसेज भेजकर फीस जमा करने की पैरेंट्स एसोसिएसन द्वारा शिकायत करने पर डीआईओएस ने सख्ती की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों द्वारा आदेश का पालन नहीं करने पर दस स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।



ये भी पढ़े : Covid-19 के नए लक्षणों का हुआ खुलासा


गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएसन स्कूलों के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने का मुद्दा उठा रहा है। पिछले दिनों स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों फीस जमा करने का मैसेज भेजकर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा ने डीपीएसजी वसुंधरा, दिल्ली पब्लिक इंदिरापुरम, दिल्ली पब्लिक सिद्धार्थ विहार, प्रेसिडियम स्कूल राजनगर, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, केडीपी पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका इंदिरापुरम, प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, आधारशिला ग्लोबल स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए हैं।


बड़ी खबर : दिल्‍ली का MAX hospital हुआ सील



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ