पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया] दिल्ली के मधु विहार थाने में दिखाई दी कोरोना वाइरस प्रति सतर्कता थाने को किया गया सैनिटाइज और सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और हेडसेट लगाने के लिए कहा गया I इसके अलावा सुरक्षा के प्रति और भी कड़े इंतजाम किये गए I एसएचओ मधु विहार ने बताया कि उन्होंने संक्रामड से बचने के लिए बाहर परिसर में पानी की टंकी रखवाई गई है जिससे जो भी लोग बाहर से आते हैं पहले हाथ धोएं उसके बाद ही अंदर आए इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर में सैनिटाइजर भी करवाया गया है I
इसी बात को ध्यान में रखकर एसएचओ मधु विहार ने उठाए सख्त कदम अपने पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए थाने को कराया सैनिटाइज और खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए थाने में की गई व्यवस्था I
ये भी पढ़े : दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टर्स समेत 44 स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़े : खुरेजी इलाके में छज्जा गिरने से 25 वर्षीय महिला की घर में हुई मौत
ये भी पढ़े : एटा जिला : में एक ही घर में मिलें पांच लोगों के लहूलुहान हालत में पड़े शव
ये भी पढ़े : गाजियाबाद पुलिस ने गोदाम से अवैध शराब की बिक्री करते 7 लोगो को धार दबोचा
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ