गाजियाबाद/लालकुआं : [टाईम फॉर न्यूज़-नीरज चौधरी] आज किसान रसोई द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर उपस्थित रहें I इस मौके पर उन्होंने ने कहा की भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के आदर्श नहीं हैं वह संपूर्ण हिंदू समाज के हैं और वे चिरंजीवी हैं उन्हें राम के काल में भी देखा गया है और कृष्ण के काल में भी उन्होंने ही भगवान श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र उपलब्ध कराया था शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि वह कलयुग के अंत में भी उपस्थित होंगे विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं
आज भारतीय किसान यूनियन (अ)के (प्रदेश अध्यक्ष) पं। सचिन शर्मा, प्रवीण शर्मा (नीटू) के द्वारा हजारों की संख्या में प्रतिदिन की तरह गरीब असहाय लोगों में भोजन के पैकेट बांटे गए I
बड़ी खबर : मधु विहार SHO राजीव कुमार व कांस्टेबल छोटेलाल बने संजीवनी योद्धा
इस मौके पर(प्रदेश अध्यक्ष)पं। सचिन शर्मा ने कहा जिस तरीके से किसान रसोई सफलतापूर्वक गरीब असहाय लोगों के लिए चल रही है उसी प्रकार आज भी भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर किसान रसोई में भगवान परशुराम जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ देसी घी का हलवा पूरी एवं सब्जी प्रसाद के रूप में गरीब वह असहाय लोगों में बांटकर मनाया गया I इस मौके पर उन्होंने कहा की भगवान परशुराम त्रेता युग में एक ब्राह्मण ऋषि के यहाँ जन्मे थे जो भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं
ये भी पढ़े : IAS अधिकारी रानी नागर उत्पीड़न मामले में गुर्जर समाज की हरियाणा सरकार को चेतावनी
इस मौके पर प्रमुख रूप से (राष्ट्रीय महासचिव) प्रवीण शर्मा (नीटू) किसान यूनियन चौधरी महाकार कसाना प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष अमित कसाना पूर्व सभासद जीतपाल कश्यप, मास्टर राजकुमार गौड बजरंग दल प्रदीप गहलोत व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, अनुभव चौहान आशु ठाकुर बाबा ठाकुर सीटू भाई दिनेश पांडे पवन पांडे, दीपेश शर्मा हिंदू जागरण मंच, सुमित पंडित बजरंग दल नगर अध्यक्ष अभय चौहान भाजपा नेता, राजीव शर्मा इंजीनियर प्रवीण शर्मा , टीटू रोहिल्ला राकेश कोशिक मुकेश शर्मा, मौजूद रहे I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ