खजूरी खास इलाके में कोरोना ने दी दस्तक, दिल्ली पुलिस का हवालदार हुआ संक्रमित

पूर्वी उत्तरी दिल्ली  [ टाईम फॉर न्यूज़- रवि डालमिया ] दिल्ली स्थित खजूरी खास इलाके के ब्लॉक-बी, गली नंबर 3 में  दिल्ली पुलिस के हवलदार परमिन्दर सिहं अपने पुरे परिवार रहते है  है। हवलदार परविंदर दिल्ली पुलिस के वाडा हिंदूराव थाने में हवलदार के पद पर तैनात हैं। गत बृहस्पतिवार को परविंदर की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर, दिल्ली सरकार की स्वस्थ टीम एम्बूलेंस व खजूरी थाना पुलिस उनके घर पहुंची I इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से  हवलदार परविंदर सिंह को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परविंदर सिंह के परिवार में कुल 4 लोग और है, जिनको स्वस्थ टीम द्वारा घर में ही कोरंटाइन कर दिया गया है। खजूरी खास थानाध्यक्ष पवन कुमार ने मामलें की गम्भीरता को देखते हुए कोरोना संक्रमित हवलदार परविंदर सिंह को अस्पताल के लिए भेज दिया व परिवार के 4 सदस्यों को घर में ही कोरंटाइन करा दिया है।


ये भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या किया जाफराबाद के मुसलमानों ने?


 दिल्ली के खजूरी खास  वार्ड में कोरोना संक्रमित होने का ये पहला मामला है, वहीं क्षेत्रीय निगम पार्षद मनोज त्यागी ने बताया की हवलदार परविंदर सिंह का परिवार  दो-तीन साल पूर्व ही हमारी कलोनी में आय़ा है दिल्ली नगर निगम द्वारा पूरे वार्ड में सैनेटाइजर कराया जा रहा है। 


ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को मनीष सिसोदिया की चेतावनी, फीस बढ़ाई तो होगी बड़ी कार्रवाई


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ