जरूरतमंद व्यक्ति के भोजन की अंतिम चरण तक करूँगा मदद, के के शर्मा

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  आज सोशल चौकीदार श्री के के शर्मा ने लाल कुआ स्थित झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन एवं राशन वितरण किया, लॉक डाउन को एक माह से ऊपर हो गए लेकिन सोशल चौकीदार प्रति दिन पका भोजन एवं राशन वितरण कर रहे हैं और उनका कहना है कि लोक डाउन के अंतिम चरण तक हम गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भूखा नही सोने देंगे, रोज यह कार्य करने के अलावा भी अगर कही से फ़ोन आता है I



येभी पढ़े : साहिबाबाद के राजीव कालोनी स्थित एक कम्पनी में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिलने से इलाके में मचा हड़कंप


तो वहाँ भी भोजन सामग्री भिजवाते हैं  शोशल चोकीदार एक संस्था जोकि शर्मा ने सिर्फ गरीबो की मदद करने के लिए ही बनाई थी दिसम्बर में यह संस्था रजिस्टर हुई लेकिन इतनी जल्दी इस मुकाम पर पहुँच गयी कि लोक डाउन के 33वे दिन भी गरीबो की मदद के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रही है और आगे भी ओर तेजी के साथ कार्य करती रहेगी। 



येभी पढ़े : गाजियाबाद के नंदग्राम में बन रहा, UP का पहला डिटेंशन सेंटर


इसी दौरान सोशल चोकीदार ने बताया कि पूरे देश मे कोरोना वायरस के चलते लोक डाउन को आज एक माह से भी ऊपर हो गया लेकिन संक्रमित व्यक्ति बढ़ रहे हैं यह कारण है लोग लोक डाउन के नियमो का पालन नही कर रहे और मेरा मानना यह है जब तक लोग लोक डाउन का पालन न करे जब तक उनकी कोई मदद न कि जाए ताकि वह नियमो का पालन कर सकें।


भी पढ़े : गाजियाबाद नगर निगम ने शुरू की शहर में तीन हैंड वॉशिंग मोबाइल मशीन


एक दिन मैं शहर में भोजन वितरण करने निकला वहाँ जब पहुँचा तो भीड़ होने लगी मैने उनको समझाया लेकिन नही माने तभी मैं वहाँ से बिना भोजन वितरण करे निकल आया और अगले दिन जब दोबारा वहाँ पहुँचा तो वही लोग लाइन में एक एक मीटर की दूरी बना कर खड़े हो गए, पहले दिन बिना भोजन वितरण करे मैं निकल गया मुझे बहुत दुख हुआ लेकिन उस दुख से कही अच्छा वह नजारा रहा जो अगले दिन देखने को मिला।


देखिये: राष्ट्रीय गौरक्षा सेना की अनोखी योजना अब पशुप्रेमियों को करायेगी, श्री बाके बिहारी जी के दर्शन


 


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈