जगतपुरी थाने के चिठा मुंशी को युवकों पर लठ चलाना पड़ा भारी, डीसीपी ने किया लाइन हाजिर

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 14 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली :  दरअसल मुकेश की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वो सादे कपड़ों के अंदर दो स्कूटी सवार युवकों पर लठ बरसाता हुआ नजर आ रहा है। वो कितनी बेरहमी से दोनों की पिटाई कर रहा है, इसका अंदाजा वीडियो में रिकॉर्ड हुई दोनों युवकों की चीख, लठ की आवाज और वीडियो बना रहे शख्स के पास खड़ी महिला की चीख सुनकर अंदाज लगाया जा सकता है।


बड़ी खबर: गाजियाबाद जिले की मेयर आशा शर्मा की, एक अनोखी पहल



बहरहाल कांस्टेबल इस हरकत को देखते हुए डीसीपी शाहदरा ने लाइन हाजिर कर दिया आप वीडियो में देख सकते हैं  कि एक  पुलिस  की वर्दी में  दो शख्स को  स्कूटी पर रोका हुआ है  इतने में  मुकेश पीछे से आता है और मोटरसाइकिल खड़ी करता है  और  पुलिस वाले के हाथ से  लट्ठ लेकर दोनों युवकों को मारना शुरू कर देता है  बड़ी बात यह है  कि मुकेश  वर्दी में भी नहीं है ।
लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या ये कार्रवाई काफी है। पुलिसकर्मी पर केस दर्ज नहीं किया जाना चाहिए था।


बड़ी खबर: दिल्ली के विवेक विहार इलाके में लॉक डाउन के दौरान दोस्त ने की दोस्त हत्या
बता दें कि ये वायरल वीडियो 1 मिनट 18 सेकेंड की है।
  शब-ए-बारात वाली रात की बताई जा रही है। वीडियो वायरल हुई तो आरोपी के खिलाफ एक्शन हुआ। सवाल ये भी है कि दोनों युवक लॉकडाउन के दौरान बाहर थे तो पुलिस को उनकी बात सुननी चाहिए थी, फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी।


बड़ी खबर: पूर्वी दिल्ली का गाजीपुर डेरी फार्म पूरी तरह से किया गया सील