गाजियाबाद: फैक्ट्रियों में काम करने वालों को इस बार नहीं मिलेगा वेतन

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  पुरे देश में लॉकडाउन के कारण उद्यमियों ने कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन देने से साफ इनकार कर दिया है। वही गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन ने शुक्रवार को गाजियाबाद जिलाधिकारी से मिलकर इस मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन पत्र में गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन ने उद्योग जगत के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की गई है।



बड़ी खबर: गाजियाबाद में लॉकडाउन में इंसान क्या, पालतू गाय भी नहीं सुरक्षित


गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन फेडरेशन का कहना है कि जनपद में करीब 15 हजार छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं। इसमें करीब एक लाख संगठित कर्मचारी व वेतनभोगी हैं। लॉकडाउन से आवश्यक सेवाओं के कारखानों को छोड़कर अधिकांश फैक्ट्रियों में काम ठप पढ़ा हुआ है। गाजियाबाद इंस्डस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि अभी भी 50 फीसदी से ज्यादा फैक्ट्री कर्मी यहां हैं। जिला प्रशासन के आदेश पर सभी को मार्च माह का पूरा वेतन दे दिया गया है । वही अध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल माह में सौ फीसदी लॉकडाउन है। ऐसे में औद्योगिक कर्मचारियों और श्रमिकों को अप्रैल माह का वेतन देना मुश्किल है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी गाजियाबाद को सौंपा दिया। उद्यमियों ने मांग की कि सरकार उद्योग जगत के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे तथा बैंक से सस्ते ऋण की सुविधा दी जाए।


ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की घोषणा, कोरोना योद्धाओं को भी मिलेगा 1 करोड़ रुपए


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ