गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में पहला डिटेंशन सेंटर खुलने जा रहा है वही यह भी दावा किया जारहा है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी हुआ है। इस पहले डिटेंशन सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अभी यहां उन विदेशी जमातियों को रखने की तैयारी है, जो वीजा शर्तों का उल्लंघन कर भारत में आए हुए हैं।
देखिये: राजस्थान के सीकर के एक गांव में क्वॉरेंटाइन के चलते कैसे मजदूरु ने दिखाई इन्सानियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह डिटेंशन सेंटर गाजियाबाद स्थित सिहानी थाना क्षेत्र में नंदग्राम स्थित एक हॉस्टल में बनाया जा रहा है। पूर्व में यह जमीन उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की थी, बाद में इस जमीन पर अम्बेडकर हॉस्टल बना दिया गया। पिछले कई साल से यह हॉस्टल बंद है। बिल्डिंग भी जर्जर और खंडहर हो चुकी है। इस बिल्डिंग को डिटेंशन सेंटर बनाने का जिम्मा मेरठ की निर्माण एजेंसी को मिला है। बकायदा इसके लिए भारत सरकार से बजट मिला है।
येभी पढ़े : जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने खोड़ा कॉलोनी की जनता से अपील
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ 👈 क्लिक करें
https://twitter.com/timefornews_ ट्विटर पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें
www.Facebook.com/timefornews.hindi/ फेसबुक पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें
www.Pinterest.com/timefornewsindia/pins/ पिनटेरेस्ट पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें