पूर्वी दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़-जगजीत सिंह ] पूर्वी दिल्ली के मंडावली में तेज बारिश ने सरकारी तंत्र की पोल खोलकर रख दी, तेज बारिश के चलते पूरा मंडवाली तालाब में तब्दील हो गया साथ ही स्थानीय लोगो ने घरो की छतो पर जाकर बचाया जान I
बड़ी खबर: थाना मधु विहार व लाडली फाउंडेशन ने बांटी रहत सामग्री
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तेज बारिश ने दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है I आज शाम तेज बारिश ने मंडावली को पूरा तालाब में तब्दील कर दिया जी हां तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे महिला छोटे-छोटे बच्चे अपने घर के छत के ऊपर अपनी जान बचाकर बैठी हुई है घरों के अंदर करीब काफी पानी भर गया है लोगों का कहना है बारिश के बाद पूरे मंडावली तालाब बन गया है और यहां के इलाके के निगम पार्षद कोई अधिकारी सफाई करने तक नहीं आते हैं तस्वीर में देख सकते हैं आप कैसे लोग पानी में जाते नजर आ रहे हैं एक तरफ कोरोनावायरस की मार दूसरी तरफ बारिश की मार I
उधर दुकानदारों का कहना है राशन से लेकर सब्जी तक पानी में भीग कर खराब हो गए है लोग घरों से पानी निकालने को मजबूर है मगर घर के अंदर पानी इतना भर गया है कि लोग छत पर बैठे नजर आए I
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की घोषणा, कोरोना योद्धाओं को भी मिलेगा 1 करोड़ रुपए
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ