संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 11अप्रैल, 2020
* त्रिलोकपुरी इलाके के 33 ब्लॉक मे बुजुर्ग आदमी निकला कोरोना संक्रमित
* पूरे परिवार को कैरोटिनॉइड किया गया ,
* पूरी वारदात सीसीटीवी मे क़ैद
पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके 33 ब्लॉक मे उस समय सुबह हड़कप मच गया जब एक बुजुर्ग को कोरोना वायरस संक्रमित निकला I जी हां तस्वीर मे आप देख सकते की डॉक्टर की एक टीम कैसे पूरे परिवार को एम्बुलेंस में ले जाते नजर आ रहे है उधर पूरे इलाके मे रहने वाले डर के साए में जीने को मजबूर है उधर त्रिलोकपुरी पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और आने जाने वालों को मना कर दिया है कि वह इस गली में ना जाए I
बड़ी खबर: संत निरंकारी मिशन, अर्जुन नगर ब्रांच ने पेश की मानवता मिसाल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल बुजुर्ग को कोरोना की पुष्टि हो गयी है और परिवार के चारों सदस्यों का कोरोना नेगटिव निकल गया है, अब इलाके के लोग अपने घर मे क़ैद पूरी तरह से हो गए है I