संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 01 अप्रैल, 2020
पूर्वी दिल्ली: दिल्ली के पटपडगंज इलाके में मटन बिक रहा है मंहगा, दुकानदार 500 रुपए किलो के जगह बेच रहे है 800 रुपए किलो मटन, दुकानदार का कहना है कि खुद बकरा खरीद कर लाकर बेच रहे है
यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहा ISIS, दिल्ली पुलिस को बना सकता है निशाना
कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार ने हर चीज पर पाबंदी लगाई है कि कोई भी चीज खाने पीने की जो महंगी नहीं होंगी लेकिन वही मटन ₹800 किलो बिक रहा है वही दुकानदार का साफ तौर पर कहना है कि माल नहीं मिल रहा है जब माल नहीं मिलेगा तो हम कहां से बेचेंगे नजीर के मालिक से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम अपना बकरा लाते हैं और काट कर यही बेचते हैं तो इस वजह से हम महंगा बेच रहे हैं वहीं जहां ऐसे बकरा काटना सरकार ने बहुत पहले ही भी इस पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन नजीर फूड है जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और जरूरत से ज्यादा महंगा बेच रहे हैं जब हमने कस्टमर से बात करनी चाहिए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पहले ₹500 के आसपास मिलता था वही आज जब पूरे देश पर आपदा बनी हुई है वही नजीर फूड वाला धड़ल्ले से कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और ₹800 के आसपास मटन बेच रहे हैं ।