संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 02 अप्रैल, 2020
पूर्वी दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके के जोशी कॉलोनी इलाके मे रहने वाला युवक निज़ामुद्दीन के मरकस में शामिल हुआ था सूचना मिलते ही इलाके मे हड़कंप मच गया, आनन फानन मे इलाके के एसडीम ने युवक को 14 दिनो के लिए आइसोलेशन वाड मे भेज दिया l
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ गई घरेलू हिंसा, प्रति दिन लगभग 1000-1200 कॉल मिल रही हैं
पीड़ित परिवार का कहना है कि लॉक डाउन पहले से गया था जोशी कॉलोनी में रहने वाले युवक हजरत के मरकस में गया था जहाँ पर वो कई दिन तक रहा, बाद में वो अपने घर वापस आगया था जहाँ पर इलाके के लोगो ने थाना मधु विहार में शिकायत की, सूचना मिलते ही SHO ने एसडीम को सूचना दी, जहाँ पर युवक के घर के बाहर 14 दिन के लिए घर के अंदर रहने के लिए नोटिस जारी किया गया है