दिल्ली के चंद्र हॉस्पिटल में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, फिर भी कोरोना फाइटर अपनी ड्यूटी को बगैर डरे दे रहे है अंजाम

* शास्त्री पार्क जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल में कर्मचारी को कोरोना केस पॉजिटिव आने के बाद भी लगातार कोरोना फाइटर अपनी ड्यूटी को बगैर डरे अंजाम दे रहे है ।


दिल्ली  [ टाईम फॉर न्यूज़- रवि डालमिया ] उत्तर पूर्वी के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल के एक लिफ्टमैन में कोरोना संक्रमण का पता चला है । पीड़ित कर्मचारी को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है , साथ ही पीड़ित लिफ्टमैन के साथी कर्मचारी और परिवार के सदस्यों को क़वारेनटाईन में रखा गया है ।



ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की घोषणा, कोरोना योद्धाओं को भी मिलेगा 1 करोड़ रुपए


जग प्रवेश अस्पताल में एमएस डॉक्टर आदर्श ने बताया कि पीड़ित लिफ्ट मैन पिछले 15 दिनों से नाईट ड्यूटी पर था । उसमें कोरोना का संक्रमण का पता चलने के बाद लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है , साथ ही पीड़ित लिफ्टमैन के 1 साथी कर्मचारी और परिवार के सदस्य पत्नी , मा ,पिता और भाई को क़वारेनटाईन में रखा गया है ।


MS, ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी पीडब्ल्यूडी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा है । पीडब्ल्यूडी की तरफ से उसे अस्पताल में लिफ्टमैन के तौर पर लगाया गया है ।


ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में कोरोना के 33, नए मामले आए सामने


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ