नई दिल्ली : कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 3,763 लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) में 239 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहा ISIS, दिल्ली पुलिस को बना सकता है निशाना
उन्होंने बताया कि धारा 65 (पुलिस अधिकारी के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) में 3,763 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 546 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए मंगलवार को कुल 1,254 पास जारी किए गए हैं।