बॉलीवुड के इस फेमस एक्टर के पूरे परिवार को हुआ कोरोना

नई दिल्ली:  बॉलीवुड के फेमस एक्टर पूरब कोहली (Purab Kohli) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके परिवार को कोरोना (Corona Virus) हो गया है. पूरब कोहली (Purab Kohli) ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों ने हाल ही में कोरोना वायरस (Corona Virus Pandemic) टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है. पूरब कोहली (Purab Kohli) ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे, लेकिन उनके फिजिश‌ियन ने इसे कोरोना बताया. इस पोस्ट में पूरब ने कहा है कि अब वह ठीक हैं


ड़ी खबर: बढ़ाई जा सकती है देश में लॉकडाउन की अवधि, बोले PM नरेंद्र मोदी


पूरब कोहली (Purab Kohli) का इंस्टाग्राम पोस्ट अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. इस पोस्ट में पूरब कोहली ने लिखा, 'हैलो दोस्तों, हमें केवल जुकाम हुआ था और हमारे लक्षण को देखकर हमारे जनरल फिजिशियन ने बताया कि यह कोविड 19 है. हमारे लक्षण बिल्कुल आम जुकाम की तरह है, जिसमें तेज खांसी होती है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है. यह पहले इनाया को हुआ, जिसमें उन्हें दो दिन लगातार खांसी और जुकाम रहा. इसके बाद लूसी को भी चेस्ट में ऐसी ही समस्या होने लगी, बिल्कुल आम खांसी की तरह. इसके बाद मुझे भी काफी तेज जुकम हो गया. हमारे बाद ओसिय को 104 डिग्री तेज बुखार हो गया, जो कि तीन दिन तक था. हालांकि उसका बुखार पांचवें दिन सही हो गया पूरब कोहली (Purab Kohli) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि वो अब क्‍वारंटीन से बाहर आ गए हैं और अब उनसे संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है.' पूरब कोहली (Purab Kohli) ने इसके इलाज के बारे में लिखा है, 'हम 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे करते थे. अदरक, हल्की और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिली. हमने पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो. इसके अलावा हॉट बाथ ने से भी हमें आराम मिला. कृपया घर पर रहे I


बड़ी खबर: दिल्ली के मंडवाली इलाके में आज गुज्जर समाज ने रेड कारपेट में ढोल नगाड़ों के साथ सफाई कर्मचार, पुलिस-डॉक्टर से लेकर मीडियाकर्मी पर की फूलों की बरसात


बता दें कि पूरब कोहली (Purab Kohli) कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. पूरब ‘रॉक ऑन’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘टाइपराइटर’, ‘आवारापन’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में नजर आए थे. इसके अलावा पूरब डिजिटल वल्ड में भी काम कर चुके हैं. पूरब हॉटस्टार ओरिजनल सीरीज 'आउट ऑफ लव' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसकी कहानी शादीशुदा जिंदगी में बेवफाई, दिल टूटने और धोखे पर आधारित थी I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ