बड़ी खबर: निजामुद्दीन थाने के 25 फीसदी स्टाफ को भेजा घर, 10 दिन करेंगे आराम

नई दिल्ली I निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज देश में कोरोना फैलाने का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। इस मरकज के पास ही निजामुद्दीन थाना है। इसमें तैनात पुलिसकर्मियों ने मरकज से जमातियों को निकालने का काम किया था। इसे देखते हुए निजामु्द्दीन थाने के 25 फीसदी स्टाफ को आराम करने के लिए घर भेज दिया गया है। 


ह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव मां ने दिया दिल्ली के एम्स में बच्चे को जन्म, डॉक्टर पिता की रिपोर्ट में भी है संक्रमण



अब तक किसी भी पुलिसकर्मी को न तो क्वारंटीन किया गया है और न ही किसी में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि निजामुद्दीन थाने में तैनात 25 फीसदी पुलिसकर्मियों को दस दिन के लिए घर भेजा गया है। 


यह भी पढ़ेंः अगले 2-3 दिनों में चढ़ेगा दिल्ली-NCR का पारा, 35 डिग्री छूने को बेताब


इससे पहले घर भेजा गया 25 फीसदी स्टाफ शुक्रवार को लौट आया। रोटेशन के तहत अब अन्य पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे निजामुद्दीन थाने को सैनिटाइज किया गया है। 
अब तक किसी भी पुलिसकर्मी में खांसी व जुकाम आदि के लक्षण नहीं दिखे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव के आदेश पर हर थाने से 25 फीसदी स्टाफ को दस दिन के लिए घर भेजा जा रहा है।


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ