थम नहीं रहा है दिल्ली से लोगों का पैदल पलायन

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली  28,मार्च, 2020


पूर्वी दिल्ली,  पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे में शायद ऐसा नज़ारा कभी आप को देखने को मिला होगा ना ही ऐसा भीड़ कभी आप को होली दिवाली पर घर जाने वालों की भी नहीं देखी होगी I



तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह से लोग लॉकडाउन की धज्जियां और मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं जी हां एक पर एक जैसे लग रहा है लोग अपने घर नहीं कहीं जंग लड़ने के लिए जा रहे हैं आनंद विहार बस अड्डे में हजारों की तादाद में लोग यूपी बिहार के मजदूर, महिलाये छोटे-छोटे बच्चे अपने घर जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं मगर प्रशासन बसों का इंतजाम करने में नाकाम हो रहे हैं I



उधर लोगो का कहना है कि बसों की कमी की वजह से सभी यात्री नही जा पा रहे है मगर शाम ढलते ढलते अब यहां से कोई बस नहीं जा रही है यात्रियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सही जानकारी नहीं दी जा रही है