सीमापुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा

संवाददाता : रवि डालमिया


फोटो  जगजीत सिंह


दिल्ली  25,मार्च, 2020


 


पूर्वी उत्तरी दिल्ली, क्रोनो वायरस के बावजूद दिल्ली में नहीं थम रहे थे चोरी के मामले चोरों के हौसले लगातार हो रहे थे बुलंद इसके मद्देनजर सीमापुरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी सीमापुरी पुलिस ने ऐसे दो चोरों को गिरफ्तार किया है जो आए दिन चोरी की वारदात को देतेथे अंजाम ।


डीसीपी दिनेश गुप्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों चोर नाबालिक है और उनके पास से 9 बाइक बरामद की गई डीसीपी के मुताबिक दोनों चोर घूमने के लिए बाइक चुराते थे और तेल खत्म हो जाने के बाद वह बाइक वही छोड़कर दूसरी बाइक चुरा लेते थे दोनों चोरों के पकड़ जाने से 7 मामलों सॉल्व किए गए ।


पिछले कुछ समय से सीमापुरी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से पुलिस थी परेशान... अधिकतर बाइक मालिक का कहना है लाक रहने के बाद भी बाइक चोरी हो गयी। 


सीमापुरी थाना अध्यक्ष हरीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए अपनी टीम के साथ क्षेत्र में नाकाबंदी करके दो शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा ।