पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने के एसएचओ और अधिकारी ने मिलकर इलाके में बच्चे और लोगों को खाने का सामान दिया

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो  जगजीत सिंह


दिल्ली  27,मार्च, 2020



पूर्वी दिल्ली के थाना पांडवनगर इलाके में एसएचओ रतनपाल और  बीट स्टाफ मिलकर इलाके के गरीबो को फलफूल और खाना का पैकेट दिया गया जहाँ पर लोग और महिला ने खाना लेकर काफी उत्साहित देखने को मिला उधर इस तरह का दिल्ली पुलिस का चेहरा देखने को मिला जहा पर इलाके के गरीब लोगों और बच्चो को खाना दिया गया


इस तरह का आयोजन हर थाने का स्टाफ अपने अपने इलाके मे खाना गरीबो को देकर उनका सहयोग कर रहे है 


उधर इलाके के लोगो का कहना है कि इस तरह का दिल्ली पुलिस का पहल से लोगो मे अच्छा संदेश गया है और लोग को खुशी है कि इस तरह का दिल्ली पुलिस भी गरीबो को सहयोग कर रही है