पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के संजय झील पार्क मे युवक की पिट पीटकर की हत्या

संवाददाता : रवि डालमिया/ जगजीत सिंह


दिल्ली  26,मार्च, 2020



पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के संजय झील के पार्क मे गजेंद्र नाम के युवक की पिट पीटकर की हत्या


*  बेटे के मौत के गम मैं पिता की भी हुई मौत,


*  एक साथ घर से निकले दो लास,



पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके मे  विनोद नगर मैं रहने वाले एक शख्स की संजय झील में लाश मिली युवक का नाम गजेंद्र सिंह उम्र 42 साल के रूप में पहचान किया गया है
जब फैमिली वाले से हमने बात की तो उन्होंने बताया  कि पहले भी  घर से बाहर जाते थे और हम पूछते थे तो वह जवाब देते थे कि मैं अपने आप घर आ जाऊंगा फ़ोन मत करना वह फोटोग्राफी का भी काम करते था। जब एक दिन को जब वह घर नहीं पहुंचे और उन्होंने ढूंढना चालू किया  तो उनके दो दोस्त ने उन्हें संजय झील के पास अधमरा हालात मैं देखा और उन्हें पास के लाल बहादुर अस्पताल में  भर्ती कराया गया है जहां उसे इलाज के दौरान  मृत घोषित कर दिया गया l



 परिवार वालों का कहना है कि उसका हत्या किया गया हो है  उसके सर और आंखों पर काफी चोट के निशान थे, उधर बेटे के मौत का गम का सदमा इतना लगा कि पिता की भी मौत हो जाता है, उधर घर से दो दो लास निकलने से लोग और गली मैं रहने वाले सदमे मैं है उधर पुलिस इस मामले मे चूपी साध रखा है और बात करने से बचते नजर आरे है, फिलहाल हत्या क्यो की गई है और हत्या करने वाले कौन है यह जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा l